December 20, 2024

Spoken English

अब अंग्रेजी बोलना हिंदी जैसा आसान …….
इंग्लिश भाषा का महत्व बढ़ता ही जा रहा है,हमारे देश में शायद ही कोई युवा ऐसा हो जिसने इंग्लिश भाषा का अध्यन स्कूल या कॉलेज में न किया हो/
फिर भी अधिकांश व्यक्ति आत्मविस्वास के साथ इंग्लिश नही बोल पाते, जिसके परिणामस्वरूप हर रोज़गार के इच्छुक व्यक्ति को इंटरव्यू में सफलता नही मिल पाती/ प्राइवेट सेक्टर में तो हल यह है कि जिस प्रार्थी को इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान नही है उसके लिए नौकरी कि सम्भावनाये न के बराबर है/
प्रैक्टिस द्वारा इंग्लिश भाषा को काफी हद तक सुधारा जा सकता है , पर यदि प्रैक्टिस के साथ उचित गाइडेंस मिल जाये तो इसमें तेजी से सुधर होता है/
ऐसे में छात्रो और अभिभावको को तलाशा रहती है ऐसे इंस्टिट्यूट कि जहां अच्छी शिक्षा,माहौल और सुविधा के साथ-साथ फीस भी कम हो /
छात्रो और अभिभावको कि इन अवस्यकताओ को पूरा करता है , इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओ के हिसाब से दिल्ली के टॉप इंस्टीटूटस में से एक
SmartTalk Institute . यहाँ पर इंग्लिश सीखने के लिए योग्य एवं अनुभवी टीचर्स ही नही बल्कि उच्च तकनीक का प्रयोग किया जाता है/
SmartTalk में बेसिक इंग्लिश के साथ-साथ Grammar और उच्चारण आर खासा ध्यान दिया जाता है/ हर स्टूडेंट कॉन्फिडन्स के साथ इंग्लिश बोल सके इसके लिए ग्रुप डिस्कशन , रोले प्ले एवं प्रेजेंटेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

For more details click:

http://www.attitudetallyacademy.com/html/SmartEnglish.php

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.